वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप हो सकते हैं चेतेश्वर पुजारा, जानिए किसे मिल सकता है मौका



<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Tour of West Indies:</strong> भारतीय टीम अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. इस टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें सबसे पहला बदलाव टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के रूप में हो सकता है. पुजारा को इस दौरे के लिए टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुजारा की जगह टीम में स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल या सरफराज़ खान को मौका मिल सकता है. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इस प्रदर्शन के बाद से ही राजस्थान के बल्लेबाज़ को टीम इंडिया में शामिल किया जाने की मांग हो रही है. वहीं दूसरी ओर, लंबे वक़्त से फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज़ खान भी इस दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया था कि वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जयासवाल को मौका दिया जा सकता है. हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जयासवाल टीम इंडिया के साथ बतौर स्टैंडबाय प्लेयर इंग्लैंड गए थे. वहीं लंबे वक़्त से सरफराज़ खान को भी भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग हो रही है. ऐसे में फर्स्ट क्लास के स्टार सरफराज़ खान को भी वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि जयासवाल चेन्नई के स्टार ओपनर रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्टैंडबाय के रूप में टीम इंडिया के साथ गए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए गए थे. ऐसे में एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल 2023 में जयसवाल ने मचाया था धमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 16 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने 14 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 48.08 की औसत और 163.61 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे. वहीं, जयासवाल ने सीज़न में 82 चौके और 26 छक्के लगाए थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फर्स्ट क्लास में बेहद ही शानदार है सरफराज़ खान के आंकड़े</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मुंबई की ओर से खेलने वाले सरफराज़ खान ने दिसंबर 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वे अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 79.65 की ओसत से 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 301 रनों का रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="6,6,6,6,6…RCB बल्लेबाज़ की तूफानी पारी पर फिरा पानी, T20 मैच में 4 गेंद पहले चेज़ हुए 252 रन" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/surrey-vs-middlesex-rcb-will-jacks-96-runs-middlesex-chase-252-runs-target-t20-blast-2023-2437845" target="_blank" rel="noopener">6,6,6,6,6…RCB बल्लेबाज़ की तूफानी पारी पर फिरा पानी, T20 मैच में 4 गेंद पहले चेज़ हुए 252 रन</a></strong></p>


Leave a Comment