Abdul Samad Dismissed On Last Ball But It Was No Ball He Hit Six On Free Hit


RR vs SRH, Abdul Samad, Sandeep Sharma: आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से मात दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना दिए. राजस्थान की ओर से काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली. वहीं आखिरी बॉल पर संदीप शर्मा की एक गलती के कारण राजस्थान ने जीता हुआ मैच गंवा दिया.

आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन

आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे. 19वां ओवर कुलदीप ने किया और उनकी पहली चार गेंदों पर ग्लेन फिलिप्स ने 22 रन बना दिए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. 5वीं गेंद पर वह कैच आउट हुए. उन्होंने 7 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. अब्दुल समद और मार्को जानसन क्रीज पर मौजूद थे. पहली 5 गेंदों पर हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 12 रन बना दिए.

आखिरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन

आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. ओवर की छठी गेंद पर अब्दुल समद आउट हो गए. संदीप की ऑफ स्टंप के बाहर वाइ़ड यॉर्कर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर बटलर ने लपक लिया. राजस्थान ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन तभी मैदान पर सायरन बजा और अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया. अब हैदराबाद को जीत के लिए चार रनों की दरकार थी. समद ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर आकर ही लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स जड़ दिया. इस तरह हैदराबाद ने हारे हुए मैच को आखिरी गेंद पर अपने नाम किया.

 

20वां ओवर

पहली गेंद: 2 रन
दूसरी गेंद: 6 रन
तीसरी गेंद: 2 रन
चौथी गेंद: 1 रन
पांचवीं गेंद: 1 रन
छठी गेंद: नो बॉल (1 रन)
छठी गेंद: 6 रन

 

 

ये भी पढ़ें:

RR vs SRH: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को हराया, अंतिम गेंद पर मिली जीत, ऐसी रही पूरे मैच की कहानी

RR vs SRH: जयपुर में गरजा बटलर और सैमसन का बल्ला, सवाई मानसिंह स्टेडियम में बन गया IPL का सर्वाधिक स्कोर




Leave a Comment