Ashes 2023 ENG Vs AUS 3rd Test England Bowler Stuart Broad Out Australian Batsman David Warner 16th Time In Test Cricket Watch Video


Broad Gets Warner for the 16th Time: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ 2023 का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और इंग्लैंड का यह फैसला अब ठीक साबित होता दिख रहा है. इंग्लिश टीम ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरा लिए. इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटके. ब्रॉड ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. 

यह टेस्ट क्रिकेट में 16वां मौका था कि जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर का विकेट लिया. इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और दाएं हाथ के कंगारू बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के बीच टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से ही रोमांच जंग देखने को मिली है. इस जंग में ब्रॉड हमेशा ही वॉर्नर पर हावी दिखाई दिए हैं. ब्रॉड अब तक टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़ हैं. 

वहीं इस बार वॉर्नर बड़े ही दिलचस्प तरीके से स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने. वॉर्नर के इस विकेट का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि डिफेंस करने के चक्कर में गेंद वॉर्नर के बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए सेकेंड स्लिप में मौजूद जैक क्रॉली के पास जाती है और क्रॉली बिना कोई गलती किए कैच लपक लेते हैं. 

यह मैच का पहला ही ओवर था, जिसमें वॉर्नर ने अपना विकेट गंवाया. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर लेकर आए ब्रॉड ने महज़ पांचवीं गेंद पर वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई. वॉर्नर पांच गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर वापस लौटे. एशेज़ 2023 में ब्राड ने दूसरी बार वॉर्नर को आउट किया. 

टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को सबसे ज़्यादा आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज़

  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 16 बार. 
  • आर अश्विन (भारत)- 11 बार.
  • जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 10 बार. 
  • कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)- 6 बार. 
  • उमेश यादव (भारत)- 6 बार. 

 

ये भी पढ़ें…

ENG vs AUS 3rd Test: करियर के 100वें टेस्ट में 22 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया शिकार




Leave a Comment