Ashes 2023 ENG Vs AUS Headingley 3rd Test England Player Harry Brook Took Fantastic Running Catch Watch Video


Harry Brook Catch Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ 2023 का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. मैच में तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अब इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से सोशल मीडिया पर हैरी ब्रूक के रनिंग कैच की एक शानदार वीडियो शेयर की गई. ब्रूक ने लाजवाब कैच पकड़ा. यह कैच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का रहा. 

इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से इस ब्रूक के इस कैच की वीडियो को आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “कभी संदेह में नहीं.” वीडियो में देखा जा सकता है इंग्लिश गेंदबाज़ मार्क वुड गेंदबाज़ी करा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. वुड की तेज़ रफ्तार और बाउंस वाली गेंद को स्टार्क समझने में नाकाम रहते हैं और बल्लेबाज़ लगाने की कोशिश करते हैं. 

लेकिन गेंद बल्ले के उपरी भाग पर लगकर हवा में उठ जाती है. गेंद को हवा में जाता देख विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे हैरी ब्रूक कैच के लिए भागते हैं. दोनों के बीच कैच लेने को लेकर कंफ्यूज़न होती है. दोनों ही खिलाड़ी एक पल के लिए रुकते भी हैं, लेकिन फिर हैरी ब्रूक कैच के लिए एक लंबी दौड़ लगा देते हैं और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लेते हैं. 

जीत और बढ़ रही इंग्लैंड 

251 रनों की पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब टीम के पास 224 रन और बनाने के लिए दो दिन बाकी हैं. ओपनिंग पर आए जैक क्रॉली 9 रन पर और बेन डकेट 18 रनों पर नाबाद हैं. इंग्लिश गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में महज़ 224 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले जिम में किंग कोहली ने बहाया पसीना, सामने आईं दिलचस्प तस्वीरें




Leave a Comment