Asia Cup 2023 Venue Likely To Be Moved Out Of Pakistan To Sri Lanka


Asia Cup: एशिया कप 2023 के मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. 8 मई को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने उनसे मेजबानी वापस लेने का फैसला किया है. भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद पीसीबी एक हाइब्रिड मॉडल लेकर आया. इसमें भारत के मैच यूएई कराने की योजना थी और बाकी टीमों के पाकिस्तान में.

इस मॉडल को लेकर बांग्लादेश और श्रीलंका बोर्ड के आपत्ति जताने के बाद पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनने का फैसला लिया गया. अब इसका आयोजन श्रीलंका में कराए जाने का फैसला लिया जा सकता है. सितंबर महीने के दौरान यूएई में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए श्रीलंका को लेकर बाकी सभी बोर्ड अपनी सहमति दे सकते हैं. अभी तक इस पूरे मामले में पीसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

भारत को मिला बांग्लादेश और श्रीलंका का साथ

एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि, पाकिस्तान का भारत के यूएई में मैच कराने और अन्य टीमों के पाकिस्तान में कराने के प्रस्ताव पर किसी भी बोर्ड ने अपनी सहमति नहीं दी. इसमें भारत का हमेशा साथ देने वाले श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई का साथ दिया.

इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा

आगामी एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर महीने में कराए जाने की योजना है. वेन्यू के तय होते ही एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवर फॉर्मेट में कराया जाएगा. इस बार भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. इसके अलावा फाइनल सहित कुल 13 मैचों का आयोजन कराया जाना है.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023 के बीच बेटी जीवा के संग दिखे एमएस धोनी, देखें किस अंदाज़ में आईं नज़र


Leave a Comment