Asian Cricket Council Reaction On Pakistan Minister Ehsan Mazari Over Asia Cup Remark IND Vs PAK Latest News | ACC का पाक खेल मंत्री पर पलटवार, कहा


Asian Cricket Council On Ehsan Mazari & Asia Cup: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का जल्द एलान किया जा सकता है. लेकिन बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार जारी है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव रखा था. इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती. बहरहाल, अब पाकिस्तान खुद अपनी बातों यू-टर्न लेता नजर आ रहा है. पिछले दिनों पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने बड़ा बयान दिया था.

पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने क्या कहा था?

पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा था कि चूंकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. बहरहाल, अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अहसान मजारी पर पलटवार किया है.

‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अंदरूनी मसला क्या है, वह हमारी परेशानी नहीं है’

एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अंदरूनी मसला क्या है, वह हमारी परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था. लेकिन अपनी अपनी बातों से पीछे हट रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी  को याद दिलाना चाहूंगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज कर हाइब्रिड मॉडल स्वीकार किया था. इस दौरान पीसीबी ने अधिकारिक तौर पर कहा था कि एशिया कप के 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: क्या टेस्ट मैचों मे विदेशी सरजमीं पर शतक के सूखे को खत्म कर पाएंगे विराट कोहली? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

Anil Kumble: टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करने पर अनिल कुंबले का बयान, कहा- मेरी वाइफ को लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं…


Leave a Comment