Navdeep Saini Bowled Harry Came: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. सैनी लंबे वक़्त बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले सैनी ने काउंटी क्रिकेट में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए ओवर की पहली ही गेंद पर डर्बीशायर के बल्लेबाज़ को बोल्ड कर दिया.
इन दिनों काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू खेला जा रहा है. सैनी के इस विकेट की वीडियो वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के सोशल मीडिया ओर से शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपना पहला ओवर लेकर आए सैनी ने डर्बीशायर के बल्लेबाज़ हैरी केम को बोल्ड कर दिया. सैनी की इस गेंद को समझने में हैरी पूरी तरह नाकाम रहे.
सैनी की गेंद को बाहर की ओर जाते हुए देख हैरी ने उसे लीव करना चाहा, लेकिन टप्पा खाने के बाद गेंद ने कांटा बदल लिया और सीधा अंदर की ओर से आ गई. इस तरह से डर्बीशायर के हैरी केम का ऑफ स्टंप उड़ गया. अपने इस विकेट के बाद हैरी पूरी तरह हैरान दिखाई दिए.
बता दें कि नवदीप सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेला था. वे करीब 2 से अधिक सालों बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जिसके चलते सैनी टीम में जगह बनाने मे सफल हुए.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम में चुने जाने पर सैनी ने कहा था, “सहीं बताऊं, मैं इस कॉल की उम्मीद नहीं कर रहा था. हां, आईपीएल के दौरान मैं ड्यूक बॉल से ट्रेनिंग कर रहा था क्योंकि मुझे लगा था कि मुझे नेट गेंदबाज के रूप में चुना जा सकता है या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाई में शामिल किया जा सकता है.”
🤩 How about that for a first ball in Worcestershire colours!@navdeepsaini96 🔥 pic.twitter.com/8pw585qVMA
— Worcestershire County Cricket Club (@WorcsCCC) June 25, 2023
अब तक ऐसा रहा नवदीप सैनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
नवदीप सैनी अब तक 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. सैनी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अगस्त, 2019 में किया था. टेस्ट मैचों में उन्होंने 4, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें…