CBSE 12th Result 2023 Out on DigiLocker: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जल्द, डिजिलॉकर पर ऐसे करें चेक – CBSE 12th Result 2023 declared on cbseresults nic in and DigiLocker steps to downlaod marksheet


cbseresults.nic.in, CBSE Board 12th Result 2023 Declared: सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा है.

कैसा रहा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल 91.25% लड़के पास हुए थे, जबकि इस साल 84.67% लड़के ही पास हुए हैं. वहीं पिछले साल 94% छात्राएं पास हुई थीं जबकि इस साल 90.68% छात्राएं ही पास हुई हैं

छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर के अलावा डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाइ स्टेप तरीका नीचे देख सकते हैं.

CBSE 10th Result 2023 On Digilocker: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गूगल खोलें.
स्टेप 2: यहां डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 3: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.  
स्टेप 5: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें. 
स्टेप 6: अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘CBSE’ लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 7: यहां, ‘CBSE XII Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 8: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 9: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर करें सीबीएसई रिजल्ट

  • cbseresults.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in
  • results.gov.in
  • DigiLocker
  • UMANG

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट भी किसी भी समय जारी कर सकता है. बता दें कि इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं. 

 

 

Leave a Comment