Cheteshwar Pujara And Suryakumar Yadav Will Replace Ruturaj Gaikwad And Yashasvi Jaiswal In The Duleep Trophy 2023


Gaikwad and Jaiswal’s Replacement In Duleep Trophy 2023: दिलीप ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 28 जून से होगी. इस ट्रॉफी में स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जयासवाल और रुतुराज गायकवाड़ वेस्टइंडीज़ दौरे के चलते नहीं खेल पाएंगे. दोनों ही बल्लेबाज़ों को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव रिप्लेस करेंगे. पुजारा को वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा ने बल्लेबाज़ी में खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. रिपोर्ट्स मे बताया गया था कि टीम इंडिया गायकवाड़ और जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को तैयार करना चाहा रही है. 

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक दिलीप ट्रॉफी में पुजारा वेस्ट ज़ोन के लिए खेलेंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव भी वेस्ट ज़ोन के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं प्रियांक पांचाल वेस्ट ज़ोन की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा टीम में सरफराज़ खान और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज़ा भी शामिल हो सकते हैं. 

टेस्ट में दोबारा नहीं हुई सूर्या की वापसी

सूर्यकुमार यादव ने अब तक सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला हैं, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए हैं. सूर्या ने इसी साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेंं टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि, इस इकलौते टेस्ट मैच के बाद अब तक सूर्या की टेस्ट में वापसी नहीं हो पाई है. वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया. 

100 से ज़्यादा टेस्ट खेल चुके हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा अब तक अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 दोहरे शतकों के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सरफराज़ तो आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फर्स्ट क्लास की…


Leave a Comment