Chitrakoot Nagar Nigam Election Result 2023 Updates: चित्रकूट की जनता किसके सिर सजाएगी ताज? जारी है वोटों की गिनती – chitrakoot nagar nigam up nikay chunav result 2023 live updates chitrakoot mahoba banda hamirpur seatwise update lbs


उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. चित्रकूट मंडल में चित्रकूट, महोबा, बांदा और हमीरपुर जिले शामिल हैं. बता दें, चित्रकूट मंडल में दूसरे चरण में यानी 11 मई को चुनाव हुए थे. चित्रकूट जिले में एक नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायतें हैं. वहीं, जिले के सात निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 100 प्रत्याशी व 123 वार्डों में सदस्य पद के लिए 829 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बता दें, चित्रकूट जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत सहित 66 पार्षदों की किस्मत का फैसला आज होना है. 

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में 4 मई को प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव संपन्न हुआ तो वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को 7 नगर निगम में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई थी.

निकाय चुनावः नीचे लिंक्स पर क्लिक कर देखें यूपी की हर सीट के परिणाम 
पंचायत चुनाव
नगर पालिका
नगर निगम

बता दें कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत इन तीनों के ही चुने गए प्रमुख और सदस्यों का कार्यकाल पांच साल का होता है. उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है. इस बार शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले गए हैं.

 

Leave a Comment