Cricket West Indies Announced Team For Icc 2023 Odi World Cup Qualifier No Shimron Hetmyer


West Indies Squad For ICC Cricket World Cup Qualifiers: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में आईपीएल 2023 में धमाल मचा रहे शिमरन हेटमायर को जगह नहीं मिली है. 

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सीधे नहीं पहुंच सकी है. इस वजब से अब उन्हें पहले क्वालीफायर राउंड खेलना पड़ेगा. क्वालीफाइंग राउंड जिम्बाब्वे में 18 जून से खेला जाएगा. 

लंबे वक्त बाद कीमो पॉल की हुई वापसी

इस टीम में ऑलराउंडर कीमो पॉल को भी चुना गया है. वंबे वक्त बाद कीमो पॉल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में खेल रहे निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, अलजारी जोसेफ, अकील हुसैन, रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर भी इस टीम का हिस्सा हैं. 

शाई होप कप्तान और रोवमैन पॉवेल उपकप्तान

2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड में विकेटीकपर बल्लेबाज़ शाई होप कैरेबियाई टीम के कप्तान होंगे. इसका मतलब है कि अगर वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में प्रवेश करती है तो शाई होप ही टीम की कमान संभालते दिखेंगे. 

वेस्टइंडीज की टीम- शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, रोशटन चेज़, जेसन होल्डर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) और रोमारियो शेफर्ड.

यह भी पढ़ें-

IPL 2023 Playoffs: सिर्फ 14 मैच बाकी, किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए नहीं किया क्वालीफाई, जानिए किस किस के पास है मौका


Leave a Comment