Cyclone Mocha का इन इलाकों में असर, समुद्र में हलचल और 100 KM की रफ्तार से चल रहीं हवाएं – Cyclone Mocha live location cyclonic storm mocha tracker satellite view IMD Rainfall bangal coastal area weather mausam alert lbs


Cyclone Mocha Updates: चक्रवात मोचा आज (रविवार), 14 मई को बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान मोचा उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं.

IMD के मुताबिक, चक्रवात तूफान कॉक्स बाजार और म्यांमार में बंदरगाह के करीब क्योकप्यू (Kyaukpyu) के समुद्र तट से टकराएगा. इस वजह से 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. प्रशासन की ओर से समुद्र तट से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है.  मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर पाबंदी है.

बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. बंगाल की खाड़ी से उठे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘मोका’ के मद्देनजर तटीय इलाकों के लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमार में क्योकप्यू के बीच 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है.

NDRF की टीमें तैनात
मौसम विभाग कार्यालय ने मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है. चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण राज्यों के मौसम में बदलाव और बारिश की संभावना है.  चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है.

कब होगा लैंडफॉल?
14 मई की दोपहर को चक्रवाती तूफान मोका बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्योकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार कर सकता है. मोका बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा. इसके कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्योकप्यू (म्यांमार) के बीच 14 मई की दोपहर तक टकराने की उम्मीद है. 

हालांकि, लैंडफॉल से पहले ही तूफान मोका थोड़ा कमजोर हो सकता है. इसके बावजूद, चक्रवात के 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

 



Leave a Comment