England Vs Australia Headingley Test Playing XI Head To Head Record And Pitch Report


England vs Australia, Headingley Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हेडिंग्ले के मैदान पर 6 जुलाई से एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट में हुए जॉनी बेयरस्टो के रन आउट विवाद के बाद दोनों टीमों के बीच में जमकर जुबानी जंग देखने को मिली है. अब मैदान पर इसका असर साफतौर पर देखने को मिल सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है.

अब कंगारू टीम की नजर हेडिंग्ले टेस्ट मैच को भी जीतने पर होगी ताकि सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की जा सके. इंग्लैंड के लिए आखिरी 3 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करना आसान काम नहीं होगा, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स की लॉर्ड्स टेस्ट में 155 रनों की बेहतरीन पारी के बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों का भी आत्मविश्वास बढ़ा होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक खेले गए 358 मैचों में से इंग्लैंड की टीम 110 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 152 मैचों को अपने नाम किया है जबकि 96 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हेडिंग्ले के मैदान पर दोनों ही टीमें अब तक 25 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम 8 जबकि ऑस्ट्रेलिया 9 बार मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है.

पिच रिपोर्ट

तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो हेडिंग्ले में शुरुआती 3 दिनों तक बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान काम दिखता है. हालांकि दिन के पहले सत्र के दौरान तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलती है. इसके अलावा इस मैच में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहने वाली हैं.

संभावित प्लेइंग 11

इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान पहले ही कर दिया है. इसमें 3 बदलाव देखने को मिले हैं. जेम्स एंडरसन, ओली पोप और जोश टंग की जगह पर मोईन अली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है. वहीं कंगारू टीम में जो एक बदलाव निश्चित माना जा रहा वह स्पिनर नाथन ल्योन के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर टॉड मर्फी का टीम में शामिल होना.

यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड – जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, क्रिस ब्रॉड.

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड.

 

यह भी पढ़ें…

रिंकू ही नहीं ऋतुराज और जितेश के हाथ भी लगी निराशा, रवि बिश्नोई की हुई वापसी


Leave a Comment