Former BCCI President Sourav Ganguly Told The Reason Why India Team Continuous Facing The Failure In ICC Tournaments | Indian Team: आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की विफलता पर सौरव गांगुली ने दिया जवाब, बोले


Sourav Ganguly On Indian Team’s failures in ICC tournaments: टीम इंडिया 2013 से आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार फेल हो रही है. हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था. अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का जवाब दिया कि क्यों टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट फेल हो रही है. भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में इंग्लैंड में जीती थी. 

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ‘रेवस्पोर्ट्ज़’ से बात करते हुए बताया कि टीम इंडिया की हार का कारण मेंटल हेल्थ नहीं बल्कि निष्पादन (execution) है. गांगुली ने कहा, “कभी-कभी अहम मैचों में हम अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि मेंटल हेल्थ है, बल्कि यह सब निष्पादन (execution) के बारे में है. वे मानिस तौर पर मज़बूत लोग हैं. उम्मीद है, वे इस बार लाइन क्रॉस कर लेंगे.”

गांगुली ने आगे कहा, “हां, हां, हमेशा उम्मीद है. कम से कम हमने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तो क्वालिफाई किया था, ये भी एक उपलब्धि है. और हां, हमारे पास मौका है. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, उनमें से बहुत सारे हैं. उम्मीद है कि इस बार हम ऐसा करेंगे.”

भारत में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023

बता दें 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. ऐसे में फैंस घरेलू सरज़मीं पर टीम से आईसीसी ट्रॉफी की ज़्यादा उम्मीद करेंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. 

इससे पहले खेले गए 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने ही खिताब जीता था.  

 

ये भी पढ़ें…

Canada Open Badminton 2023: कनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु


Leave a Comment