Former Indian Batsman Rahul Dravid And Current Player Cheteshwar Pujara Only Indian Batter To Face 350+ Balls Five More Test Innings


Rahul Dravid And Cheteshwar Pujara’s Record: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ के लिए पिच पर खड़े रहना इतना आसान नहीं होता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ पिच पर खड़े होने में काफी माहिर थे. द्रविड़ को खासकर टेस्ट क्रिकेट में आउट करना इतना आसान नहीं होता था. वहीं मौजूदा वक़्त में चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में राहुल द्रविड़ की भूमिका अदा कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. 

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और पुजारा ने सबसे ज़्यादा बार सर्वाधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट क्रिकेट की पांच या उससे अधिक पारियों में राहुल द्रविड़ और पुजारा ने 350 से ज़्यादा गेंदों का सामना किया है. द्रविड़ और पुजारा करने ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं. द्रविड़ ने  ऐसा 9 बार, जबकि पुजारा ने 5 बार किया है. राहुल द्रविड़ के इसी डिफेंडिव गेम के चलते उन्हें क्रिकेट की दीवार कहा जाता था. 
 
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 5 या ज़्यादा पारियों में 350+ गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज़

  • राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की कुल 9 टेस्ट पारियों में 350 प्लस गेंदों का सामना किया है. 
  • चेतेश्वर पुजारा अब तक अपने करियर की 5 टेस्ट पारियों में 350 प्लस का सामना कर चुके हैं. 

ऐसा रहा द्रविड़ और पुजारा का टेस्ट करियर 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय में कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 286 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 दोहरे शतकों के साथ 36 शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 270 रनों का रहा है. 

वहीं मौजूदा भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा अब तक अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 दोहरे शतकों के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: काउंटी क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं अर्शदीप सिंह, केंट के लिए खतरनाक गेंदबाजी से झटके विकेट


Leave a Comment