Hanuma Vihari Reaction On Indian Cricket Team Comeback IND Vs WI Latest Sports News | भारतीय टीम में वापसी के सवाल पर हनुमा विहारी का बयान, कहा


Hanuma Vihari On Indian Cricket Team Comeback: पिछले लंबे वक्त से हनुमा विहारी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन क्या वह आगामी दिनों में वापसी कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब खुद हनुमा विहारी ने दिया है. हनुमा विहारी का मानना है कि भारतीय टीम में वापसी आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप टीम इंडिया से ड्रॉप होते हैं, तो फिर इसका असर आपके माइंडसेट पर भी होता है, आपकी मानसिकता बदल जाती है. मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में वापसी करना आसान होगा. दरअसल, हनुमा विहारी भारत के लिए आखिरी टेस्ट पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

टीम इंडिया में वापसी पर हनुमा विहारी ने क्या कहा?

हालांकि, हनुमा विहारी ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. दरअसल, उन्होंने अंजिक्य रहाणे का उदाहरण दिया. हालांकि, हनुमा विहारी ने कहा कि यह आसान नहीं होने वाला है. यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा… लेकिन मैंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं अभी 29 साल का हूं, लेकिन अंजिक्य रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की, जो बड़ी बात है. साथ ही हनुमा विहारी ने कहा कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची है. लेकिन वापसी की राहें आसान नहीं है.

‘लोगों ने मेरी इमेज टेस्ट क्रिकेटर की बना दी है, लेकिन…’

हनुमा विहारी कहते हैं कि लोगों ने मेरी इमेज टेस्ट क्रिकेटर की बना दी है, लेकिन यह गलत है. उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे आईपीएल रिकार्ड देखें तो अच्छे हैं, खासकर, तब जब मैं 19-20 साल का था. मैं लिमिटेड ओवर क्रिकेटर के तौर पर बड़ा हुआ. लेकिन मुझे बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि एक अच्छा क्रिकेटर किसी भी फॉर्मेट में अच्छा खेल सकता है. इसलिए मेरा मानना है कि किसी खिलाड़ी की इस तरह ब्रॉन्डिंग करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Social Media ट्रोलर्स को रियान पराग का जवाब, कहा- इंस्टाग्राम मेरी जिंदगी के बारे में है, ना कि क्रिकेट के बारे में…

Ashes 2023: बेयरस्टो विवाद पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल भावना की बात…


Leave a Comment