How Much More Is The Prize Money Of Grand Slam As Compared To Cricket World Cup And IPL Titles


Prize Money Comparison For Grand Slam And IPL Winner: खेलों की दुनिया में कुछ ऐसे इवेंट ऐसे होते हैं जहां पर विजेता के तौर पर मिलने वाली धनराशि बाकी टूर्नामेंट के मुकाबले कहीं अधिक होती है. दुनिया के प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी देखी जाए तो वह दूसरे इवेंट्स से अधिक होगी. विंबलडन 2023 में प्राइज मनी को भी इस बार 11 फीसदी बढ़ाया गया था. वहीं क्रिकेट में आईपीएल और वर्ल्ड कप विजेता को मिलने वाली धनराशि के मुकाबले देखा जाए तो उसमें भी यह काफी आगे है.

विंबलडन 2023 में मेंस सिंगल फाइनल मुकाबले में 20 साल के कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया. अल्काराज को जीत के बाद प्राइज मनी के तौर पर लगभग 25 करोड़ रुपए मिले. वहीं उप-विजेता रहने वाले नोवाक जोकोविच को भी 12.25 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में साल 2023 के सीजन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खिताब अपने नाम किया था, तो उन्हें जीत के तौर पर कुल 20 करोड़ रुपए मिले, जिसे पूरी टीम में बाटा गया. वहीं उप-विजेता रहने वाली गुजरात टाइटंस को 13 करोड़ रुपए दिए गए. साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता के तौर पर 13.05 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले थे, जबकि पाकिस्तान को उप-विजेता के रूप में 6.5 करोड़ रुपए दिए गए थे.

ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन में भी मिलती बड़ी प्राइज मनी

विंबलडन के अलावा साल में 3 और अन्य बड़े ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इनमें भी मिलने वाली प्राइज मनी काफी ज्यादा देखने को मिलती है. यूएस ओपन में पिछले साल सिंगल इवेंट में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी को 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सिंगल इवेंट के विजेता को 16.73 करोड़ रुपए जबकि फ्रेंच ओपन 2023 के सिंगल इवेंट के विजेता को 20.58 करोड़ रुपए से अधिक की प्राइज मनी दी गई.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs WI: डोमिनिका में बिच पर मस्ती करते दिखे रवीन्द्र जडेजा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल


Leave a Comment