ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 West Indies Vs Nepal Nicholas Pooran Fell Down On Ground After Nasty Yorker Watch Video


Nicholas Pooran Fell Down: इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 10 टीमों के बीच खेले जा रहे क्वालिफायर मुकाबलों में सबसे पहला मेन्स वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज़ की टीम भी शामिल है. बीते गुरुवार (22 जून) वेस्टइंडीज़ और नेपाल के बीच मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इसी मैच में एक ऐसा वाक़या देखने को मिला, जब कैरेबियन बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ज़मीन पर गिर गए. 

दरअसल, बैटिंग के दौरान पूरन यॉर्कर गेंद खेलते हुए ज़मीन पर गिर गए. नेपाली गेंदबाज़ करन केसी ने निकोलस पूरन को ऐसी शानदार यॉर्कर डाली, जिसे उन्होंने स्टंप में घुसने से तो रोक लिया, लेकिन वे खुद पिच पर खड़े नहीं रहे सके और नीचे गिर गए. यह वीडियो आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. 

यह वाक़या पहली पारी के 34वें ओवर के दौरान हुआ. गेंदबाज़ी करा रहे करन केसी ने पूरन को अपनी गेंदबाज़ी के आगे पूरन को चारो खाने चित कर दिया. यह ओवर की पहली ही गेंद थी, जिसे समझने में पूरन पूरी तरह नाकाम रहे. उस वक़्त पूरन बिल्कुल ही समझ नहीं पाए कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. 


टीम के लिए कप्तान शाई होप और पूरन ने जड़ा शानदार शतक

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 339 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के कप्तान शाई होप ने 129 गेंदों में 10 चौके 3 छक्के लगाकर 132 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 115 जड़े. 

रनों की पाछी करने उतरी नेपाल की टीम 49.4 ओवर में 238 रनों पर ऑलआट हो गई. टीम की ओर से आरिफ शेख ने सबसे बड़ी 63 रनों की पारी खेली. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ, अलीक हुसैन और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, काइल मेयर्स को भी 1 सफलता मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: क्या बाबर आजम की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी? पाक विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब




Leave a Comment