Ind Vs Afg India Will Play Odi Series Against Afghanistan In January 2024


India vs Afghanistan Series: टीम इंडिया का इस साल काफी व्यस्त शेड्यूल होगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेगी. वहीं विश्व कप 2023 का भी आयोजन होगा. भारतीय टीम इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान के बीच जनवरी 2024 में सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अफगानिस्तान सीरीज के साथ-साथ मीडिया राइट्स को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

पीटीआई की खबर के मुताबिक जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स अगस्त के अंत तक तय होंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल होगी. भारत विश्व कप (सितंबर) से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा और इस महासमर के बाद उससे पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा. नए मीडिया राइट्स करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से होगी. पिछले मीडिया अधिकार 2018 से 2023 तक के लिए थे.

शाह ने साथ ही कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को जनवरी में कराया जाएगा. इस तरह से यह अब पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले विश्व कप से पहले नहीं होगी. भारतीय पुरुष और महिला टीम हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि ए टीम और बी टीम में कोई अंतर नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे. शीर्ष परिषद ने हमारी पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी की मंजूरी दे दी है.’’

बता दें कि विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. इसको लेकर बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड कई स्टेडियमों को अपग्रेड कर रहा है. इसमें लखनऊ, कोलकाता और मुंबई समेत कई शहरों के स्टेडियम शामिल हैं. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly Birthday: गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटा चुका है भारत, बर्थडे पर पढ़ें दिलचस्प किस्सा


Leave a Comment