IND Vs AUS Final Scott Boland Said Shubman Gill Is Very Good Player Will Be Harder For India To Bat WTC 2023


India vs Australia WTC Final 2023: भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरे दिन भी बैकफुट पर रही. ओपनर रोहित शर्मा महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. शुभमन गिल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. शुभमन को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने मैच के बाद गिल के विकेट और टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी. 

बोलैंड ने बताया कि वे मैच से पहले नर्वस थे. उन्होंने कहा, ”मैं बहुत ही उत्साहित हूं. लेकिन मैच से पहले थोड़ा नर्वस था. वे (शुभमन गिल) बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्हें पहले आउट करके अच्छा लग रहा है. हम अभी अच्छी स्थिति में हैं. हम मैच के दूसरे दिन के बाद मजबूत स्थिति में आ गए हैं. पिच थोड़ा अप-डाउन हो रही है. उम्मीद है कि भारत के लिए बैटिंग करना और मुश्किल हो जाएगा.” 

टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ है. शुभमन ने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन वे यहां फ्लॉप रहे. महज 13 रन बनाकर आउट हुए. रोहित भी कुछ खास नहीं कर सके. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 25 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस बीच रवींद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

बता दें कि भारतीय पारी के दौरान नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवरों में 4 रन देकर एक विकेट लिया. बोलैंड ने 11 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन को भी एक-एक विकेट मिले.

यह भी पढ़ें : WTC Final 2023: अंपायर ने दिया आउट, रहाणे को मिला किस्मत का साथ, ड्रेसिंग रूम में रोहित और राहुल द्रविड़ का रिएक्शन हुआ वायरल


Leave a Comment