IND Vs AUS WTC Final 2023 Why Indian And Australian Players Wearing Black Band India Vs Australia Oval Stadium


WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले का आगाज हो चुका है. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन रखा. इसके अलावा दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मुकाबले में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने मैदान पर उतरे हैं.

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत होने के साथ लगभग 1,000 के करीब लोग घायल हो गए हैं. यह अब तक का भारत में हुआ सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस के बाद दोनों ही टीम जब राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आईं तो उससे पहले 1 मिनट रखा गया.

भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में अश्विन को नहीं किया शामिल

इस अहम मुकाबले में लंदन के मौसम को देखते हुए भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर खेलने उतरी है. रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. टीम में एकमात्र प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.

यहां पर देखिए दोनों टीमों की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन ल्योन, स्कॉट बोलेंड.

 

यह भी पढ़ें…

Ashes 2023: मोईन अली ने संन्यास से लिया यूटर्न, एशेज़ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में हुई वापसी




Leave a Comment