India vs West Indies Mohammed Siraj Ravindra Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच लपका. उन्होंने ब्लैकवुड का हैरतअंगेज कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर सिराज की तारीफ की. सिराज के इस कैच के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. वेस्टइंडीज पहले दिन पूरी तरह से बैकफुट पर है.
दरअसल वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान ब्लैकवुड नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए और आउट हो गए. ब्लैकवुड ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर शॉट खेला, गेंद सिराज की ओर जा पहुंची. उन्होंने हवा में उछलकर कैच लपक लिया. सिराज के कैच लेने के बाद जडेजा, ईशान और टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनकी पीठ थपथपाई. बीसीसीआई ने भी सिराज की फोटो ट्वीट कर उनकी तारीफ की.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन दूसरे सेशन तक बैकफुट पर रहा. टीम ने खबर लिखने तक 45 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान ब्रेथवेट 20 रन बनाकर आउट हुए. तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाकर आउट हुए. रेमन रीफर महज 2 रन बनाकर चलते बने. ब्लैकबुड भी 14 रन बनाकर आउट हुए. जोशुआ 2 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखने तक भारत के लिए जडेजा और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला.
Is it a bird? It is a plane? It’s Mohammed Siraj pic.twitter.com/YcAGD1WmxP
— sourav (@Purplepatch22) July 12, 2023
📸 📸
That MOMENT when @mdsirajofficial took a blinder of a catch 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/reVWZJ4PHo
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Ishan Kishan ने डेब्यू मैच में लपका शानदार कैच, देखें कैसे रीफर को बनाया शिकार