IND Vs WI Team India Off To Dominica Training For The 1st Test Against West Indies


India vs West Indies 1st Test Dominica: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया बारबाडोस से डोमोनिका के लिए रवाना हो गई है. भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस में प्रैक्टिस मैच खेला. इसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आते हैं.

दरअसल बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. कोहली ने नेट्स में काफी पसीना बहाया. उन्होंने कई तरह के शॉट्स पर काम किया. वहीं अश्विन और जडेजा ने बॉलिंग में हाथ आजमाया. इन दोनों ने कोहली-रोहित समेत बाकी बल्लेबाजों की प्रैक्टिस में मदद भी की.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारत ने युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. भारत ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी है. यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी है. वे प्रैक्टिस सेशन के दौरान लय में दिख रहे थे. टीम ने बॉलिंग के लिए मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है. मुकेश और नवदीप घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.

भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

 


यह भी पढ़ें : ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ Pat Cummins ने जड़ा ‘पंजा’, तीसरे टेस्ट में हासिल की खास उपलब्धि




Leave a Comment