Team India Warm-Up Match IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से आयोजित होगा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टेस्ट से पहले वॉर्म-अप मैच खेला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. जबकि विराट कोहली बिना किसी विशेष योगदान के आउट हुए. यशस्वी ने अच्छा परफॉर्म कर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की दावेदारी पेश की.
यशस्वी को पहली भारतीय टीम में जगह मिली है. इंडिया टुडे पर छपी एक खबर के मुताबिक यशस्वी ने रोहित के साथ मिलकर वॉर्म-अप मैच में अच्छा परफॉर्म किया. वहीं कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया. यशस्वी ने दमदार प्रदर्शन कर प्लेइंग इलेवन में जगह की दावेदारी पेश की. वे इससे पहले कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन यशस्वी भारत के लिए पहली बार खेलेंगे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है.
कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल ने भी बैटिंग की. इनके खिलाफ रवींद्र जडेजा और उनादकट ने बॉलिंग की. भारतीय खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप मैच काफी पसीना बहाया. भारतीय टीम वॉर्म-अप मैच के बाद 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए डोमोनिका जाएगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
India’s warm up match.
Video Courtesy: Instagram/cricbarbados#IndianCricketTeam pic.twitter.com/ZawSnvYsqt
— Aniket (@anikkkett) July 5, 2023
यह भी पढ़ें : Tamim Iqbal Retirement: संन्यास की घोषणा के दौरान रोने लगे तमीम इकबाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नहीं रोक पाए आंसू