Rishabh Pant Injury: पिछले दिनों भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटे आईं थी. वहीं, इसके बाद वह क्रिकेट मैदान से दूर है. भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द रिकवर होकर वापसी करें. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं. वहीं, यह फोटो बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी का है.
सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत लगातार पहले से बेहतर हो रहे हैं. वह काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह रिकवरी के बाद जल्द मैदान पर दिख सकते हैं. हालांकि, मैदान पर लौटने के बाद वह विकेटकीपिंग कब तक नहीं करेंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ऋषभ पंत की जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, फैंस के लिए राहत भरी खबर है. फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द रिकवरी के बाद मैदान पर नजर आएंगे.
Rishabh Pant is working hard at NCA.
He is recovering quick & fast. pic.twitter.com/vdHSnvUg2n
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2023
ऋषभ पंत मैदान पर कब तक वापसी करेंगे?
वहीं, सोशल मीडिया पर बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ऋषभ पंत की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहा हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कब तक मैदान पर वापसी कर पाते हैं, लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द मैदान पर दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें-
BCCI: अजीत अगरकर को बीसीसीआई का चीफ सिलेक्टर क्यों बनाया गया? जानिए 5 बड़ी वजहें