Indian Public Broadcaster Doordarshan Will Broadcast IND Vs WI Series In 6 Languages Here Know Latest News


IND vs WI Live Broadcast & Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस दौरे पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबले लाइव कहां देख पाएंगे? दरअसल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दूरदर्शन भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट हिंदी-अंग्रेजी समेत 6 भाषाओं में करेगा.

दूरदर्शन हिंदी-अंग्रेजी समेत 6 भाषाओं में करेगा लाइव ब्रॉडकास्ट

भारतीय फैंस भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबले दूरदर्शन पर हिंदी-अंग्रेजी समेत 6 भाषाओं में देख पाएंगे. दरअसल, दूरदर्शन हिंदी-अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबले का लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा. साथ ही दूरदर्शन पर फैंस बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. हालांकि, दूरदर्शन के अलावा भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड पर भी होगी, लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे.

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का क्या है शेड्यूल?

गौरतलब है कि भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. दोनों टीमें 12 जुलाई से आमने-सामने होगी. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनाडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साथ ही दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भिड़ेंगी.

ये भी पढ़ें-

Dewald Brevis: रोहित शर्मा की टीम के साथ रिश्ते पर डेवाल्ड ब्रेविस का बयान, कहा- मुंबई इंडियंस ने मेरा…

IND vs WI: टीम इंडिया के गेंदबाज का बयान, कहा- हम सब जानते हैं कि ऋषभ पंत कितने टैलेंटेट हैं, लेकिन…




Leave a Comment