<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Premier League 2023: </strong>राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम से इस सीजन युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. अब राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एनिमेटेड फीमेल अवतार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">युजवेंद्र चहल ने इससे पहले भारतीय टीम में उनके साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव की भी कुछ इसी तरह की फोटो को पोस्ट किया था. चहल ने जायसवाल की इस फोटो को पोस्ट करने के साथ उन्हें टैग भी किया ताकि फैंस को समझने में आसानी रहे. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भी इस सीजन गेंद से अब तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">चहल अब <a title="इंडियन प्रीमियर लीग" href="https://www.abplive.com/topic/ipl-2023" data-type="interlinkingkeywords">इंडियन प्रीमियर लीग</a> में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल के नाम पर अब आईपीएल में 144 मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं और उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया था. आईपीएल के 16वें सीजन में युजवेंद्र चहल अब तक 13 मैचों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यशस्वी जायसवाल के लिए साबित हुआ बेहतरीन सीजन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">21 साल के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए अभी तक यह आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है. जायसवाल ने 13 पारियों में 47.92 के औसत से 575 रन अब तक बनाए हैं. जायसवाल के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां अब तक देखने को मिली हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत काफी बेहतर तरीके से करते हुए पहले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और अब प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी काफी कम दिखाई दे रही है. राजस्थान के अभी 13 मैचों में 12 अंक हैं और आखिरी मुकाबले में उन्हें जीत हासिल करने के साथ अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: मुंबई इंडियंस के नेहाल वढेरा को मिली ऐसी सख्त सजा, एयरपोर्ट पर बांधने पड़े पैड" href="https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2023-mumbai-indians-punish-his-star-batter-nehal-wadhera-for-being-late-in-meeting-he-seen-with-pads-at-airport-watch-video-2409141" target="_blank" rel="noopener">Watch: मुंबई इंडियंस के नेहाल वढेरा को मिली ऐसी सख्त सजा, एयरपोर्ट पर बांधने पड़े पैड</a></strong></p>
