IPL 2023 After Start Poor This Season Now Suryakumar Yadav Shows Why He Is Number 1 T20 Batsman


Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जो सबसे बड़ी चिंता की बात थी वह सूर्यकुमार यादव का फॉर्म. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में सूर्या लगातार 3 मैचों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद इस सीजन के पहले 3 मुकाबलों में सूर्या के बल्ले से कुल 16 रन ही निकले.

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इस सीजन की अपनी पारी में 15, दूसरी पारी में 1 जबकि तीसरी पारी में वह खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे. सूर्या का शुरुआती 3 पारियों में औसत सिर्फ 5.3 का था. यहां से सूर्या ने अपने फॉर्म में वापसी की राह पकड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.

सूर्या के फॉर्म में वापसी की झलक ने सभी फैंस के चेहरों पर वापस खुशी ला दी. सूर्यकुमार ने अपनी पिछली 6 आईपीएल पारियों में से 4 में अर्धशतक लगाया है. इसमें से सूर्या ने 3 अर्धशतक वानखेड़े स्टेडियम में लगाए हैं. सूर्या ने अपनी पिछली 8 आईपीएल पारियों में 45 के औसत से 360 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.7 का देखने को मिला है.

सूर्या की पारी से मुंबई पहुंची तीसरे स्थान पर

मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण था. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मुंबई ने ना सिर्फ इस मैच को 16.3 ओवरों में अपने नाम किया बल्कि अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया. अब मुंबई पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: सहवाग और फिंच ने बताया रोहित शर्मा से क्यों नहीं बन रहे रन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गायकवाड़ से सीखने की दी सलाह


Leave a Comment