IPL 2023: CMSutest Picture Of Internet CSK Captain MS Dhoni With His Daughter Ziva Singh Dhoni See Pic


MS Dhoni With Ziva Singh: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. धोनी ने अब तक टीम के लिए शानदार फिनिशर का किरदार अदा किया है. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपनी बेटी जीवा सिंह धोनी के साथ दिखाई दिए. बेटी जीवा और धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में जीवा काफी अलग और बड़ी दिख रही हैं. 

महेंद्र सिंह धोनी की इस फोटो को चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जीवा पिता धोनी के साथ मैदान के बीच खड़ी हुई दिख रही हैं. यह तस्वीर अभ्यास के दौरान की है. जीवा इस तस्वीर में एक टी-शर्ट और शॉर्ट में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के जूते भी पहने हुए हैं. वहीं, धोनी चेन्नई की जर्सी में हैं. तस्वीर में पीछे नेट्स दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के साथ जीवा सिंह धोनी की फोटो काफी लंबे वक़्त बाद दिखाई दी है. 

आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे माही

आईपीएल 2023 में अब तक महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. धोनी ने अब तक टीम के लिए कुल 10 मैच खेले हैं. इन मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 76 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 32* रनों का रहा है. इसमें उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. 

वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 245 मैच खेले हैं. इन मैचों की 213 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 39.48 की औसत और 135.86 के स्ट्राइक रेट से 5054 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उन्होंने 348 चौके और 237 छक्के जड़े हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मैच 10 मई को दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: डु प्लेसिस-ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी तीसरी जोड़ी




Leave a Comment