IPL 2023 CSK Vs DC Head To Head In Indian Premier League Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals


DC vs CSK Head To Head In IPL: आईपीएल 16 में आज यानी 10 मई, बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 55वां लीग मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आइए जानते हैं अब तक दोनों के बीच कुल कितने मैच खेले गए हैं और इनमें किसका पलड़ा भारी रहा है. 

चेन्नई बनाम दिल्ली हेड टू हेड 

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली की टीम कुल 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में चेन्नई ने 17 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. दोनों के हेड टू हेड आंकड़ों को देख साफ पता चलता है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में दिल्ली पर भारी रही है. 

आज दोनों के बीच खेले जाने वाला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यहां दोनों टीमें अब तक कुल 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 बार बाज़ी मारी है. वहीं, दिल्ली सिर्फ 2 बार जीत अपने नाम कर सकी है. घरेलू मैदान पर भी चेन्नई आईपीएल जीत में दिल्ली से कहीं आगे है. 

अब तक आईपीएल 2023 में ऐसा रहा दोनों टीमों का हाल 

आईपीएल 2023 में अब तक जहां चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं दिल्ली को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है. चेन्नई टूर्नामेंट में 11 मैच खेल चुकी है, जबकि दिल्ली ने 10 मैच खेले हैं. चेन्नई 6 जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 4 जीत जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर मौजूद है. 

इस मैच में जीत दर्ज कर चेन्नई प्लेऑफ के लिए एक और कदम बढ़ाना चाहेगी, जबकि दिल्ली मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेगी. अगर दिल्ली यह मैच गंवा देती है, तो टीम का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग असंभव हो जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

CSK vs DC: आज चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर स्ट्रेटजी


Leave a Comment