CSK vs KKR, Indian Premier League 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अहम मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा हुआ है. इस मैच के बाद केकेआर टीम का हिस्सा शार्दुल ठाकुर अपनी पुरानी टीम के साथी खिलाड़ी दीपक चाहर के साथ जर्सी एक्सचेंज करते हुए नजर आए. सीएसके ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने हैं. शार्दुल ने चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में गेंद से अहम योगदान देते हुए अहम समय पर डेवोन कॉनवे का विकेट हासिल किया था. कोलकाता की टीम ने इस मैच में कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह के बीच हुई 99 रनों की साझेदारी के बदौलत जीत हासिल की थी.
Cherry x Dhool 🫂👕
Just like old times 💛#CSKvKKR #WhistlePodu #Yellove 🦁 @deepak_chahar9 @imShard pic.twitter.com/V6ukokt5LH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 15, 2023
केकेआर की जीत के बाद शार्दुल और दीपक का जर्सी एक्सचेंज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी आपस में पहले हाथ मिलाते हैं और फिर जर्सी एक्सचेंज करते हैं. शार्दुल इस दौरान कहते हैं कि उन्हें यह जर्सी पहनकर ऐसा लग रहा कि वह फिर से सीएसके में वापस आ गए हैं. बता दें कि शार्दुल ठाकुर जब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे तो उस समय टीम ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की रेस में
सीएसके के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा हुआ है. केकेआर के अब 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं और टीम अभी 7वें स्थान पर हैं. केकेआर को अब अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.