IPL 2023 KKR Vs SRH After Wining Match Against Sunrisers Hyderabad Kolkata Spinner Varun Chakaravarthy Said Eartbeat Was Touching 200 | KKR Vs SRH: केकेआर को जीत दिलाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने वरुण चक्रवर्ती, बोले


Varun Chakaravarthy’s Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने 5 रनों से जीत अपने नाम की. केकेआर की इस जीत में टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर 9 रन डिफेंड कर अहम किरदार अदा किया. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने 4 ओवर में महज़ 20 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर में दिल की धड़कन 200 के करीब थी. 

वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “आखिरी ओवर में मेरे दिल की धड़कन 200 को छू रही थी, लेकिन मैं चाहता था कि वे मैदान के लंबे हिस्से में शॉट मारें. गेंद काफी फिसल रही थी और मेरी सबसे अच्छी शर्त लंबा एरिया था और यही मेरी एकमात्र उम्मीद थी. मेरा पहला ओवर 12 रनों का रहा, मार्कराम ने मुझे दो चौके मारे और खेल इसी तरह चलता है.”

वरुण चक्रवर्ती ने आगे बताया कि उन्होंने किस तरह से अपने उपर काम किया और कैसे ये सारी चीज़ें उनके काम आईं. केकेआर के स्पिनर ने बताया, “पिछले साल मैं 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था, मैं कई चीजों की कोशिश कर रहा था और मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी क्रांतियों पर काम करने की जरूरत है और मैंने इस पर काम किया.”

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे वरुण चक्रवर्ती

बता दें कि इस मैच में वरुण च्रकवर्ती को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. आखिरी ओवर में विरोधी टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. स्पिनर ने सिर्फ 3 रन खर्च अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिलवाई. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 6 रनों की ज़रूरत थी. वरुण ने क्रीज़ पर मौजूद भुवनेश्वर कुमार को 107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. 

 

ये भी पढ़ें…

KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ मैच हारने के बाद मार्करम की प्रतिक्रिया, बताया हैदराबाद से कहां हुई चूक


Leave a Comment