IPL 2023 MI Vs LSG Terrific Death Bowling By Mohsin Khan Former And Legendry Cricketer’s Reaction On Lucknow’s Mohsin Khan


MI vs LSG Mohsin Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहिसन खान ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के सामने 11 रन डिफेंड कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. लखनऊ ने अपनी इस जीत से प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई है. वहीं आखिरी ओवर में 11 रन बचाने वाले मोहिसन खान की जमकर तारीफ की जा रही है. लासिथ मलिंगा से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक, कई दिग्गजों ने मोहसिन खान को सराहा.

मोहिसन खान के आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज़ लासिथ मलिंग ने ट्वीट कर लिखा, “मैं मोहसिन खान द्वारा आखिरी ओवर में दिखाए गए संयम और धैर्य से प्रभावित हूं. अनुभवी गेंदबाज़ के लिए भी आसान काम नहीं है. पिछले सीज़न भी उसकी ओर से शानदार प्रदर्शन देखा था. ज़ाहिर तौर पर यह फ्यूचर के लिए हैं.”

वहीं लखनऊ के कप्तान क्रणाल पांड्या ने भी मोहिसन की जमकर तराफी की. उन्होंने मैच के बाद कहा, “मोहसिन के पास बड़ा दिल है. पिछले साल उनकी गंभीर सर्जरी हुई थी और वह आईपीएल से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे.” इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान और इरफान पठान ने भी मोहिसन खान के आखिरी ओवर की तारीफ की. वहीं वीरेंद्र सहवाग भी मोहिसन से प्रभावित दिखे. यहां देखें दिग्गजों के रिएक्शन…

लंबे वक़्त बाद की वापसी, अच्छा गुज़रा था पिछला सीज़न

मोहिसन खान इंजरी के चलते करीब 10 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्हें बाएं कंघे में चोट लगी थी. इस सीज़न उन्होंने अब तक टीम के लिए तीन ही मैच खेले हैं. वहीं पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2022 उनके लिए काफी अच्छा गुज़रा था. 

आईपीएल 2022 में मोहिसन खान ने लखनऊ के लिए कुल 9 मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 14.07 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.97 की इकॉमनी से रन खर्च किए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

MI vs LSG: 10 महीने क्रिकेट से दूर, हुई कई सर्जरी… फिर भी 11 रन बचाकर मोहसिन खान ने लखनऊ को दिलाई जीत




Leave a Comment