IPL 2023 MS Dhoni Says I Would Prefer Matheesha Pathirana Not To Play Red Ball Cricket And Play All The ICC Tournaments | IPL 2023: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद धोनी ने मथीशा पथिराना को दी खास सलाह, कहा


Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से मात देने के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है. सीएसके ने मुंबई के खिलाफ मैच में 140 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया. चेन्नई की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. मथीशा पथिराना ने टीम के लिए मैच में सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए. चेन्नई के कप्तान धोनी ने भी मैच के बाद दिए बयान में पथिराना की तारीफ की.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दिए अपने बयान में कहा कि हमारे लिए यह मैच काफी ज्यादा अहम था. यदि आप पॉइंट्स टेबल देखे तो इस समय वहां पर काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिलेगी. पिछले कुछ मुकाबले हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे थे. इस मैच में जीतकर काफी अच्छा लगा. टॉस के समय मुझे अपने फैसले पर थोड़ा संदेह था, क्योंकि मैं भी पहले बल्लेबाजी करना चाहता था. बारिश होने के संभावना की वजह से मैने पहले बॉलिंग का फैसला लिया.

मथीशा को मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह देता

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान में मथीशा पथिराना के शानदार प्रदर्शन को लेकर भी बात करते हुए कहा कि जिन गेंदबाजों का एक्शन क्लीन नहीं होता उनको बल्लेबाजों के लिए समझना आसान नहीं होता. किसी गेंदबाज के लिए सिर्फ गति या वैरिएशन से अधिक निरंतरता मायने रखती है. मैं चाहूंगा कि पथिराना रेड बॉल क्रिकेट ना खेले और वह सभी आईसीसी टूर्नामेंट में खेले. वह श्रीलंका क्रिकेट के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. सीएसके अब तक 11 मैचों में से 6 जी चुकी है जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इस समय चेन्नई के कुल 13 अंक हैं और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें…

Watch: लसिथ मलिंगा के ‘क्लोन’ की घातक यॉर्कर, दंग रह गया मुंबई का बल्लेबाज़, बार-बार देखेंगे वीडियो


Leave a Comment