IPL 2023: PBKS Give Target Of 180 Runs Against KKR In Match 53 At Eden Gardens Stadium


IPL 2023, KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर बनाया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 57 रनों की पारी खेली. केकेआर से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट हासिल किए. लास्ट में शाहरुख और बरार ने मैच पलटा. अंतिम ओवर में कुल 21 रन बने. 

पहले 6 ओवरों में पंजाब ने गंवा दिए 3 अहम विकेट

शिखर धवन ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की तरफ से ओपनिंग में धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह उतरे. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई. प्रभसिमरन 8 गेंदों में 12 रनों की पारी खेलने के बाद हर्षित राणा का शिकार बने. नंबर 3 पर पंजाब के लिए बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

29 के स्कोर पर दूसरा झटका लगने के बाद पंजाब की पारी को शिखर धवन ने लियम लिविंगस्टन के साथ मिलकर संभालने का प्रयास किया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 13 गेंदों में 24 रनों की साझेदारी हुई. लिविंगस्टन 9 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. पहले 6 ओवरों का खेल जब खत्म हुआ उस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन था.

धवन और जीतेश के बीच हुई साझेदारी से संभली पंजाब की पारी

शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को शिखर धवन और जीतेश शर्मा ने संभाली की जिम्मेदारी ली. दोनों ने मिलकर 10 ओवरों का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 82 रनों तक पहुंचा दिया था. पंजाब को इस मैच में चौथा झटका पारी के 13वें ओवर में लगा जब जीतेश शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. धवन और जीतेश के बीच में चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

अंतिम ओवरों में पंजाब ने गंवाए जल्दी-जल्दी विकेट

शिखर धवन इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 47 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. 119 के स्कोर पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. यहां से टीम के लिए अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. रन गति को तेज करने के प्रयास में पंजाब की टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए.

शाहरुख खान ने 9 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलते हुए 8वें विकेट के लिए हरप्रीत बरार के साथ मिलकर 16 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी करते हुए पंजाब का स्कोर 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. पंजाब ने अपनी पारी के आखिरी 2 ओवरों में 36 रन बनाए. केकेआर के लिए इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 3, हर्षित राणा ने 2 जबकि सुयश शर्मा और नितीश राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

यह भी पढ़ें…

Photos: KKR के इन स्टार खिलाड़ियों की वाइफ खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश


Leave a Comment