Ipl 2023 Points Table How Many Teams Teams Can Qualify For Playoffs Know All Scenario


IPL 2023 Playoffs Qualification Scenarios For All Teams: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 में अब तक 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं. फिर भी अभी तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक सभी टीमें प्लेऑफ यानी टॉप-4 में पहुंचने की रेस में बनी हुई हैं. 

सभी के पास है मौका

आईपीएल 2023 में 52 मुकाबले हो जाने के बावजूद कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों में चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है, लेकिन वो भी अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब ये लीग और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है. 

गुजरात का पहुंचना तय

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है. हार्दिक पांड्या की टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद 11 मैचों में 6 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है. हालांकि, चेन्नई का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसमें उसे एक प्वाइंट से संतोष करना पड़ा था.

जानिए बाकी टीमों का हाल

आईपीएल में ज्यादातर यह देखने को मिला है कि 16 प्वाइंट्स के साथ टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती है, लेकिन इस सीज़न ऐसा नहीं हुआ है. गुजरात के पास 16 अंक हैं, लेकिन वो अभी ऑफिशियली क्वालीफाई नहीं हुई है. वहीं लखनऊ और राजस्थान ने 11-11 मैचों में 5-5 जीत दर्ज की हैं. दोनों के ही पास अभी टॉप-4 में आने का मौका है. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडयिंस और पंजाब किंग्स ने 10-10 मैचों में 5-5 जीत हासिल की हैं. ऐसे में इन तीनों टीमों के पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का पूरा मौका है. इसके बाद कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद ने 10-10 मैचों में सिर्फ चार-चार मैच ही जीते हैं. हालांकि, फिर भी इन तीनों टीमों के पास प्लेऑफ में जाने का मौका है. 

नोट- बता दें कि आईपीएल में किसी भी टीम को एक जीत पर दो प्वाइंट्स मिलते हैं. वहीं लीग स्टेज के सभी मुकाबले समाप्त होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करती हैं. 


Leave a Comment