IPL 2023 Points Table Sunrisers Hyderabad Won By 4 Wickets Against Rajasthan Royals Match 52 Sawai Mansingh Stadium


RR vs SRH, IPL 2023 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से मात देते हुए प्लेऑफ में अपने पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है. राजस्थान ने इस मैच में हैदराबाद को 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का मारते हुए हासिल किया. अब इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर फिर पहुंच गई है.

राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में मिली हार से उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह अब थोड़ा मुश्किल हो गई है. राजस्थान इस समय पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर है. पॉइंट्स टेबल में पहले 2 स्थानों पर गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ और चेन्नई सुपर किंग्स 13 अंकों के साथ है. लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.

दिल्ली की टीम फिर से पहुंची 10वें पायदान पर

पॉइंट्स टेबल में इस समय 3 टीमों के 10 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5वें, मुंबई इंडियंस छठे जबकि पंजाब किंग्स 7वें स्थान पर स्थित है. आरसीबी का बेहतर नेट रनरेट होने के वजह से वह इस समय इन दोनों ही टीमों से पॉइंट्स टेबल में ऊपर है. 8वें स्थान पॉइंट्स टेबल में इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. केकेआर ने अब तक 10 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और उनका नेट रनरेट इस समय -0.103 का है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर पहुंच गई है. टीम के इस समय 10 मैचों के बाद 8 अंक हैं और नेट रनरेट -0.529 का है.

 

यह भी पढ़ें…

RR vs SRH: इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन और 45 शतक, अब जाकर इस खिलाड़ी का हुआ आईपीएल डेब्यू




Leave a Comment