IPL 2023 RR Vs GT Predicted Playing XI Rajasthan Royals Vs Gujarat Titans And Impact Player Strategy


RR vs GT Predicted Playing XI: आईपीएल 2023 का 48वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना 10वां मैच खेलेंगी. दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच गंवाया था, ऐसे में दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. गुजरात अब तक 6 मैच जीत चुकी है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 5 जीत अपने नाम की है. 

गुजरात प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नबंर पर हैं और राजस्थान नंबर चार पर मौजूद है. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों को शुरुआत में कुछ परेशान करती है, ऐसे में टीमें टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाज़ी करना पसंद करेंगी. वहीं टीमों में बदलाव की बात करें तो केएस भरत को ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं राजस्थान की टीम में गेंदबाज़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा भी दोनों टीमें कुछ बदलाव कर सकती हैं. 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (पहले बल्लेबाज़ी)- केएस भरत, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (पहले गेंदबाज़ी)- केएस भरत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर- जोश लिटिल, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव. 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन (पहले बल्लेबाज़ी)- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन (पहले गेंदबाज़ी)- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन. 

इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, रियान पराग, केएम आसिफ.

 

ये भी पढे़ं…

KKR vs SRH: केकेआर को जीत दिलाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने वरुण चक्रवर्ती, बोले- आखिरी ओवर में धड़कन…


Leave a Comment