IPL 2023 This Season These 5 Indian Uncapped Player Performed Very Good Soon Can Be Part Of Indian Team Suyash Sharma Yashasvi


Top-5 Uncapped Indian Players In IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च, 2023 से हुई थी. अब टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. इस सीज़न अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है. इसमें कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक दी है और जल्द ही टीम की तरफ से उनको बुलावा भी आ सकता है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं. 

1 जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने अब तक अपनी ताबडतोड़ बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है. जितेश इस सीज़न 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 26 के औसत और 160.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. जितेश ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था. 

2 तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा ने अब तक IPL 2023 में टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. तिलक ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 45.67 की औसत और 158.38 स्ट्राइक रेट से 274 रन बना लिए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 84* का रहा है. तिलक ने पिछले सीज़न (आईपीएल 2022) डेब्यू किया था और पहले ही सीज़न उन्होंने 397 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था. 

3 यशस्वी जायसवाल

आईपीएल 2023 में अब तक दो शतक लगे हैं, जिसमें दूसरा राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने लगाया है. जयसवाल टीम के लिए की शानदार पारियों को अंजाम दे चुके हैं. शतक के अलावा उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी निकल चुकी हैं. 

जयसवाल ने अब तक खेले गए 11 मैचों में 43.36 की औसत और 160.61 के शानादार स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. जयसवाल सीज़न में 62 चौके और 21 छक्के लगा चुके हैं. 

4 तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को लुभाया है. तुषार मौजूदा वक़्त में टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 19 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ हैं. अब तक खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 21.79 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.02 की रही है. 

5 सुयश शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले स्टार स्पिनर सुयश शर्मा अपना पहला आईपीएल सीज़न खेल रहे हैं और पहले ही सीज़न में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बना लिया है. सुयश अब तक खेले गए 8 मैचों में 25.80 की औसत से 10 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.06 की रही है. 

ये भी पढ़ें…

Watch: दिल्ली के खिलाफ जब बैटिंग करने उतरे एमएस धोनी तो देखने वाला था नज़ारा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


Leave a Comment