KKR Captain Nitish Rana Reaction On Team Owner Shahrukh Khan IPL 2023


Nitish Rana On Shahrukh Khan: आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा कर रहे हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाया. अब नितीश राणा ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑनर शाहरूख खान से कप्तानी के सवाल पर क्या बात हुई. नितीश राणा ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी पर शाहरूख खान से बात हुई. शाहरूख खान ने नितीश राणा से कहा कि उनकी कप्तानी पर भरोसा है. साथ ही कप्तान के तौर पर वह सपोर्ट करेंगे.

शाहरूख खान ने नितीश राणा से क्या कहा?

शाहरूख खान ने नितीश राणा से कहा कि वह अपनी क्षमताओं पर शक नहीं करें, क्योंकि मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक है… नितीश राणा ने आगे कहा कि मुझे पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले शाहरूख खान का कॉल आया. उन्होंने मेरे से कहा कि मुझे आपकी क्षमताओं पर भरोसा है, आप कप्तान के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं. आप अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि आप क्या महसूस कर रहे हैं, मैं नहीं जानता, लेकिन कप्तान के तौर पर हम आपको बैक करेंगे.

‘खुद की क्षमताओं पर शक नहीं करो’

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान ने नितीश राणा से कहा कि खुद की क्षमताओं पर शक नहीं करो. नितीश राणा ने कहा कि कप्तान के तौर पर लगातार बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं. गौरतलब है कि आईपीएल 2018 ऑक्शन में नितीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने थे. इस तरह पिछले तकरीबन 6 साल से नितीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले नितीश राणा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 रनों का लक्ष्य, बॉलिंग में चहल तो बैटिंग में अय्यर का चला जादू

KKR vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या-क्या हुआ बदलाव


Leave a Comment