इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ने ही 11-11 मैच खेलकर पांच में जीत हासिल की है. ऐसे में प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.