KKR vs RR Live Score IPL 2023 Eden Gardens Kolkata: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 11-11 मैच खेले हैं और 5-5 में जीत दर्ज की है. कोलकाता होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है.
कोलकाता ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. वह ईडन गार्डन्स में भी जीत हासिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. लेकिन उनकी अब प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. उमेश ने नेट्स में रिंकू सिंह के साथ अभ्यास किया. वे गेंदबाजी करते हुए नजर आए. कप्तान नीतीश राणा से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उन्होंने पिछले कई मुकाबलों में स्पिन के खिलाफ शानदार बैटिंग की है. लेकिन युजवेंद्र चहल ने रोक लगाए रखी है. इस मैच में चहल और नीतीश के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान को पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. अब कोलकाता के खिलाफ भी मुकाबला आसान नहीं होगा. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज चोट की वजह से ब्रेक पर हैं. लेकिन इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. संजू के सामने जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती है. वे प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा/उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल