Mahendra Singh Dhoni Birthday Rishabh Pant Celebrate In Very Unique Way He Cut Cake Alone See Photos


Rishabh Pant Celebrate MS Dhoni Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 42वें जन्मदिन को स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. पंत ने एमएस धोनी से दूर रहकर भी उनका बर्थडे मनाया. धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशनल की तस्वीरें पंत ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कीं. पंत इन दिनों अपनी रिकवरी के चलते नेशनल क्रिकेट अकेडमी में मौजूद हैं. 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट किया, जिसमें दो तस्वीरें शामिल रहीं. तस्वीरों में पंत केके का साथ खड़े हुए दिख रहे हैं. केक कट करने के लिए उनके हाथ में चाकू भी दिख रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए पंत ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माही भाई. आप तो हो नहीं पास आपके लिए केक काट लेता हूं. हैप्पी बर्थडे.” इसके आगे उन्होंने एमएस धोनी को टैग भी किया. 

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

पंत की इस इंस्टाग्राम पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले साझा की गई पोस्ट करीब 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं तमाम लोगों ने कमेंट के जरिए अपने-अपने रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “सो स्वीट ऑफ यू ऋषभ पंत.” वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “यह हमारा ऋषभ पंत है. लव यू ऋषभ भइया एंड माही भाई. हैप्पी बर्थडे माही सर.” पंत की इस पोस्ट पर तमाम फैंस ने एमएस धोनी को बर्थडे विश किया. 


तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं पंत 

बता दें कि इस पंत इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हैं, जहां वे रिहैब की प्रतिक्रिया से गुज़र रहे हैं. पंत काफी तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं. हालांकि अभी उनकी वापसी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पंत का 30 दिसंबर, 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत कब तक मैदान पर वापसी करते हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Cheteshwar Pujara Century: टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद पुजारा का करारा जवाब, दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक




Leave a Comment