Michael Vaughan Wants 20 Over Runs Per Over Penalty For Slow Over Rate Fine After Wtc Final India Vs Australia


India vs Australia, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति के लिए आईसीसी की तरफ से बारी जुर्माना लगाया गया. फाइनल मुकाबले में हार के बाद दोनों ही टीमों पर आईसीसी की तरह से इस जुर्माने का एलान किया गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 209 रनों से मात देने के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की गदा को अपने नाम किया है.

आईसीसी की तरफ से लगाए गए इस जुर्माने के बाद अब इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर अलग ही सुझाव दिया है. वॉन के अनुसार आईसीसी को धीमी ओवर गति के लिए 20 रन प्रति ओवर जुर्माने के तौर पर लगाए जाना चाहिए. आईसीसी ने मैच के बाद भारतीय टीम पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम पर 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया.

माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि जुर्माने से काम नहीं चलेगा. दिन के अंत में बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन का इनाम दिया जाना चाहिए. प्रति ओवर 20 रन का जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

आईसीसी ने दी थी जुर्माने के बारे में जानकारी

आईसीसी की तरफ से फाइनल मुकाबले के बाद जारी किए गए बयान में बताया गया कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय से 5 ओवर देरी से किए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर कम फेंके. आईसीसी की आचार संहिंता के अनुसार आर्टिकल 2.22 के अनुसार प्रति कम ओवर पर प्लेयर्स पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है. वहीं भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी मैच का 115 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना पड़ा. गिल पर अतिरिक्त 15 फीसदी अपने विकेट को लेकर अंपायर की नाराजगी को व्यक्त करने की वजह से लगाया गया.




Leave a Comment