Mohammad Shami Requested The Team Management For The Rest In IND Vs WI Series Here Know Latest News


Mohammad Shami, IND vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बहरहाल, इस दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. वहीं, अब इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है.

वेस्टइंडीज दौरे से मोहम्मद शमी को आराम क्यों चाहिए?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जाए. मोहम्मद शमी का कहना है कि भारतीय टीम का शेड्यूल सितंबर से काफी बिजी है, इस बाबत वह आराम चाहते हैं कि ताकि खुद को तरोताजा रख सकें. भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का चयन किया गया है, लेकिन अब इस गेंदबाज ने टीम मैनेजमेंट के सामने अपनी बात रखी है.

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है वर्ल्ड कप का आयोजन

गौरतलब है कि इस साल भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. हालांकि, अब तक शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर महीने में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है. सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर आई कि वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले ईडेन गार्डेन कोलकता और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अहमदाबाद के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, पुणे, त्रिवेन्द्रम और गुवाहटी में होंगे.

ये भी पढ़ें-

Prithvi Shaw: पुलिस ने अदालत को बताया- सपना गिल का क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप झूठा

WC 2023 Qualifiers: वैन बीक के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, सुपर ओवर में 30 रन जड़ दो बार के चैंपियन को हराया




Leave a Comment