Mohammed Siraj Hugged Phil Salt After Verbal Fight In RCB Vs DC Video Photo Social Media Reaction


RCB vs DC: IPL में बीती रात दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में एक वक्त मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट में गरमागरम बहस हो गई. यहां डेविड वॉर्नर और अंपायर को बीच-बचाव करने उतरना पड़ा. हालांकि मैच के बाद इसके ठीक उलट चित्र सामने आया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के हैंडशेक के दौरान सिराज और साल्ट गले लगते नजर आए.

मोहम्मद सिराज दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पर तब बिफरे थे, जब साल्ट ने उनकी तीन गेंदों पर लगातार छक्के-चौके जड़ डाले थे. दिल्ली कैपिटल्स 182 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी और मोहम्मद सिराज RCB के लिए पांचवां ओवर करने आए थे. यहां पहली ही गेंद पर साल्ट ने छक्का जड़ डाला. इसके बाद दूसरी गेंद पर भी साल्ट ने सिराज को कवर के ऊपर से छक्का जमा दिया. साल्ट यहीं नहीं रूके, उन्होंने सिराज की तीसरी गेंद पर फ्रंट स्क्वैयर पर लाजवाब चौका जमा दिया. बस इसी के बाद सिराज गुस्सा हो गए और साल्ट के पास जाकर कुछ कहने लगे.

इस IPL सीजन में मोहम्मद सिराज का पावरप्ले में परफॉर्मेंस शानदार रहा है. दिल्ली से भिड़ंत के पहले उन्होंने इस सीजन पावरप्ले में 6 से भी कम इकोनॉमी रेट से रन दिए थे. ऐसे में जब सिराज को बैक टू बैक बाउंड्रीज लगी तो सिराज अपना आपा खो बैठे. यहां फिल साल्ट शुरुआत में सिराज की ओर हंसते हुए नजर आए. हालांकि बाद में उन्हें भी गुस्से में देखा गया.

इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 45 गेंद पर 87 रन की पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया. इसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर सिराज को जमकर ट्रोल भी किया. हालांकि मैच के बाद जब सिराज ने साल्ट को गले लगाया तो क्रिकेट फैंस ने उनकी तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें..

PAK vs NZ: वनडे रैंकिंग में भारत से आगे पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को चौथा वनडे हराकर हासिल किया पहला पायदान




Leave a Comment