MS Dhoni Says Chennai Is More Special To Me I Was Adopted Here In 2008 When IPL Started


MS Dhoni On Special Connection With Chennai: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोविंग अभी भी मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा देखने को मिलती है. धोनी ने 10 जुलाई को चेन्नई में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म लेट्स गेट मैरिड (LGM) का ट्रेलर लॉन्च किया. यह फिल्म तमिल भाषा में है. इस दौरान धोनी ने कई सवालों के जवाब देने के साथ चेन्नई से अपने खास रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की.

आईपीएल का जब पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, तो उस समय धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद से धोनी और चेन्नई के बीच एक ऐसे खास रिश्ते की शुरुआत हुई जो लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. चेन्नई से अपने इसी खास रिश्ते को लेकर धोनी ने कहा कि चेन्नई हमेशा मेरे लिए काफी खास रहा है.

अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च मौके पर धोनी ने तमिलनाडु के बारे में बात करते हुए चेन्नई से अपने रिश्ते को लेकर कहा कि मेरा टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू इसी मैदान पर हुआ था. टेस्ट में मैंने सर्वाधिक स्कोर चेन्नई में ही बनाया था. अब मेरी प्रोडक्शन की पहली फिल्म भी तमिल में ही आ रही है. चेन्नई मेरे लिए काफी खास है. मुझे यहां बहुत पहले ही गोद ले लिया गया था.

आईपीएल में चेन्नई को अब तक बना चुके 5 बार चैंपियन

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर है. दोनों टीमों ने 5-5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. CSK ने धोनी की कप्तानी में ही अब तक सभी खिताब अपने नाम किए हैं. इसमें साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई की टीम चैंपियन बनने में सफल रही है. धोनी को चेन्नई में फैंस थाला कहकर पुकारते हैं.

 

यह भी पढ़ें…

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया सामने, जल्द वापसी के लिए स्टार खिलाड़ी ने कसी कमर


Leave a Comment