MSK Prasad On Virat Kohli Test Captaincy And Ajinkya Rahane IND Vs WI Latest Sports News


MSK Prasad On Virat Kohli: पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंजिक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. वहीं, टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अंजिक्य रहाणे को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बहरहाल, अब पूर्व चीफ सिलेक्टर एसएसके प्रसाद ने विराट कोहली के फिर से टेस्ट कैप्टन बनने पर बयान दिया है.

‘विराट कोहली को फिर से टेस्ट टीम का कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता है?’

पूर्व चीफ सिलेक्टर एसएसके प्रसाद ने कहा कि विराट कोहली को फिर से टेस्ट टीम का कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता है? अगर अंजिक्य रहाणे टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं और उप-कप्तान बन सकते हैं तो फिर विराट कोहली फिर से कप्तान क्यों नहीं बन सकते हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली की माइंडसेट क्या है? लेकिन विराट कोहली को फिर से टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि एसएसके प्रसाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं.

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान

बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली. टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली के आंकड़े काबिलेतारीफ हैं. हालांकि, विराट कोहली ने बल्लेबाजी में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया. इस वक्त रोहित शर्मा टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: टीम इंडिया के गेंदबाज का बयान, कहा- हम सब जानते हैं कि ऋषभ पंत कितने टैलेंटेट हैं, लेकिन…

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर…




Leave a Comment