Mumbai Indians Player Tilak Varma Got Selected In Indian T20 Team Series Against WI He Told His Childhood Dream Is To Win World Cup | Tilak Varma: टीम इंडिया में चुने गए तिलक वर्मा ने बताया अपना ड्रीम, बोले


IND vs WI, Tilak Varma: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है. आईपीएल 2023 में तिलक काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने मुंबई के लिए कई अच्छी पारियां खेली थीं. तिलक अपनी इन पारियों से टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को प्रभावित करने में भी कामयाब रहे और पहली बार उन्हें भारतीय टी20 टीम के स्क्वाड में जोड़ा गया. अब तिलक ने अपने ड्रीम को लेकर बात की. 

फर्स्ट क्लास में हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप जीतना उनके बचपन का सपना है. तिलक ने कहा, “मेरा बचपन का सपना विश्व कप जीतना है, उम्मीद है कि यह जल्द ही सच हो जाएगा.”

इसके अलावा तिलक ने ‘ईसएपीएनक्रिकइंफो’ से बात करते हुए बताया कि हर रात वो ये कल्पना करते हैं कि कैसे वर्ल्ड कप मैच में वे अपनी टीम को मुश्किल से निकालेंगे. तिलक ने कहा, “मैं हर रात सोचता हूं कि मैं विश्व कप मैच में कैसे बल्लेबाजी कर सकता हूं अगर टीम 40 या 50 रन पर 4 या 5 विकेट गंवा देती है, तो मैं टीम को कैसे आगे ले जा सकता हूं, इससे मुझे बहुत मदद मिलती है.”

वहीं हैदराबाद के बल्लेबाज़ ने बताया कि जब टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन, तब उनके माता-पिता काफी इमोशनल हो गए थे. तिलक ने बताता, “मेरे पिता और मां वीडियो कॉल पर रो रहे थे, जब मुझे भारतीय टीम में चुना गया तो वे बहुत भावुक थे.”

आईपीएल 2023 में की थी शानदार बल्लेबाज़ी

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया था. उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 42.88 की औसत और 164.11 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें…

Dhoni Birthday Special: अपने फॉर्महाउस में क्या-क्या उगाते हैं एमएस धोनी? पूर्व कप्तान ने खुद किया था खुलासा


Leave a Comment