Mumbai Indians Youngsters Learning From MS Dhoni MI Vs CSK IPL 2023 Latest News


MS Dhoni With Mumbai Indians Players: शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. दोनों टीमों के बीच मैच चेपॉक में खेला गया था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पहुंच गई है. जबकि रोहित शर्मा की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का राहें मुश्किल हो गई हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ कुमार कार्तिकेय और नेहाल वधेरा समेत मुंबई इंडियंस के कई युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस फोटो में महेन्द्र सिंह धोनी अपनी बात रख रहे हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान की बातों को ध्यान लगाकर सुन रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया

गौरतलब है कि शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के शुरूआती पांच मैचों में मिली हार, लेकिन फिर डेविड वार्नर की टीम ने कैसे की जोरदार वापसी?

IPL 2023: आरसीबी को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया क्या था प्लान? मैच के बाद किया खुलासा




Leave a Comment